Category: News

खाटूश्यामजी। ( वर्ल्ड फेमस टेम्पल ) राजस्थान के सीकर जिले के खाटू श्याम जी में इस समय बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला अपने परवान पर है। चाइये कोई बे रास्ता हो खाटू की ओर जाने का हर और श्याम भक्त खाटू श्याम मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं। एकादशी को खाटू श्याम जी नीले घोड़े पर सजे-धजे रथ में नीले घोड़े पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलते हे । खास बात यह है कि खाटूश्यामजी का यह रथ कई सालों से मुस्लिम खुदाबक्श सजाते आ रहे हैं। श्याम बाबा के रथ (Baba Shyam Ka Rath) का लाइसेंस भी खुदाबक्श के नाम से बना हुआ है ।

पूरी दुनिया के लोगों की श्रद्धा जुड़ी हुई है बाबा श्याम से । आस्था की डोर के सहारे लाखों श्याम दीवाने खाटू खींचे चले आते हैं और हारे के सहारे बाबा श्याम के दरबार में धोक लगाकर अपनी मनो कामना मांगते हे, खाटू श्याम जी कलयुग के राजा हे हो बे सच्चे मन से मांगे उसका बेडा पर हे , जो पूरी दुनिया से हर जाता हे उसको मेरा श्याम सहारा देता हे इसलिए तो खाटू श्याम जी को हारे का सहारा कहा जाता हे ।

खाटू श्याम बाबा के मेले में आने वाले अधिकांश श्याम भक्तों के हाथों में बाबा खाटू श्याम का निशान होता है। देखा जाये तो पुरे साल हे बाबा श्याम को निशान चढ़ाये जाते हे लकिन सबसे जाएदा निशान फालुन मेल में लाखो निशान चढ़ाये जाते हे। ( श्री खाटू श्याम प्रभु के निशान का महत्व ) ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल उठता होगा कि आखिर इतने सारे निशान का क्या किया जाता होगा?

फाल्गुन लक्खी मेले खाटूश्यामजी को चढ़ने वाले लाखों निशान किस काम में आते हे।

वर्ल्ड फेमस धर्मिक नगरी खाटूधाम में खाटू श्याम जी का वार्षिक फाल्गुन लकी मेला 13 मार्च से 18 मार्च को आयोजित होने जा रहा हे। मेले की तैयारी श्री श्याम मंदिर कमेटी ने शुरू कर दी हे। मंदिर कमिटी मेले के तयारिओ का जायजा ले रही हे और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हे l

Falgun Mela Khatu Shyam Mandir

वार्षिक मेला 2019 के दौरान मेला ग्राउंड की साफ़ सफाई , कंकर पथर, बेरिकेटिंग व्यवस्था , जल व्यवस्था, लाइटिंग व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था, मेटल डिटेक्टर की रिपेरिंग का कार्य शुरू कर दिया गया हे l मंदिर कमिटी के पदादिकारी प्रताप सिंह चौहान ने कमेटी के कर्मचारियों के साथ मिलकर मेला ग्राउंड पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया , और जहा भी कोई कमी लगी, उनको मेले से पहले सही करने के निर्देश दिए l

बाबा श्याम के मेले के दौरान आने वाले श्याम भक्तो की सुरक्षा को ध्यान में रक्ते हुए सुरक्षा व्यवस्था का टेंडर छोड़ दिया गया। वही कंप्यूटर रूम जनरेटर रूम, पानी के निर्माणधीन टंकी , मंदिर परिशर के बेरिकेटिंग का कार्य भी शुरू केर दिया गया हे । मिली जानकारी के अनुशार बिजली विभाग भी मेले के तय्यरिया में जुट गया हे। इसके तहत तारो को सही करना डीपी तारो के मरमत, ट्रांसफार्मर को सही करना ताकि बाबा श्याम की मेले की दौरान किसी को कोई प्रॉब्लम ना हो ।

35 to 40 लाख श्याम भक्तो के पहुंच ने की हे उम्मीद .

खाटू श्याम जी मेले में इस बार ३५ लाख तक बाबा श्याम के भक्तो की आने का अंदाजा लगाया जा रहा हे ।
इतने श्याम भक्तो को देकते हुए पुलिस प्रशान, जिला प्रशान , और मंदिर कमिटी 45 दिन पहले से हे इन सब व्यवस्थावो में लग गए हे ।

दुनिया के कोने-कोने में फैले बाबा खाटू श्याम जी के भक्त खाटू श्याम मेले में आने की तैयारियों में लगे हुए हैं। 2019 के फालुन मेल के उप्लक्स में हम आपको कुछ लोगो से मिलवा रहे है जिनको बना श्याम ने बना दिया रंक से राजा.

जैसा के आप सभी लोग जानते हो कि खाटू श्याम जी को हारे का सहारा बी कहा जाता हे, जो इंसान पूरी दुनिया से हार जाता हे वो इंसान बाबा श्याम के दर पर आता हे और बाबा उसकी झोली खुशियों से भर देते हे, फिर चाइये वो भक्त लोग हो या वहा व्यापर करने वालो लोग . इसलिए तो मरे श्याम को हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा कहा जाता हे.

खाटू श्याम जी में बहुत सारी दुकाने हे, जिनमे से लगभग ७५% बाहर कि लोगो ने दुकाने किराये पर ले रखी हे और व्यपार कर रहे .बहुत से व्यापारी खाटू श्याम आने से पहले उनकी आर्थिक स्थिति बहुत हे दयनीय थी, लकिन जब से बाबा श्याम कि कृपा हुई इन्होने कुछ हे सालो में रंक से राजा बन गए . इसके साथ ही खाटू श्याम जी में हज़ारो लोगो को रोजगार मिल रहा हे . अधिकतर बाहर के लोग खाटू श्याम जी में व्यापार करते हैं जिनमें प्रदेश के अजमेर, जयपुर, खेतड़ी, बीकानेर, नागौर सहित दिल्ली, यूपी, बिहार, एमपी, दिल्ली आदि राज्यों सहित पड़ोसी देश नेपाल के भी लोग व्यापार कर रहे हैं।

खाटू श्याम जी में अगर आप किसी से बी जाकर पूछो तो सबकी जुबान पर एक ही बात निकलती है, आज जो कुछ भी हे वो खाटू श्याम जी कि कारन हे, सब बाबा श्याम का दिया हुआ ही हे .. जय श्री श्याम

खाटू श्याम जी में होटल्स और हज़ारो धर्मशाला होने के कारन अपराधी लोग खाटू श्याम जी को अपनी शरण स्थली के तोर पैर चुन ने लग गए हे . यही कारन है के लोग किसी और राजय में अपराध कर के खाटू श्याम जी में छुपने के लिए आ जाते हे, कुछ इसी तरह का मामला कल खाटू श्याम जी में देख़ने को मिला. कल खाटू श्याम जी में हरियाणा क्राइम ब्राँच की टीम खाटू श्याम जी पऊछी और उनके इलाके में लूट की बाद फायर करने वाले दो बन्दों को पकड़ा, जबकि लूट में शामिल चार लोग भीड़ का फायदा उठा कर वह से भाग निकले और फरार हो गए .

मिली जानकारी की अनुसार मंगलवार को खाटू श्याम पुराना बस स्टैंड पर एक कार आके रुकी वो फ़िल्मी स्टाइल में और उस कार से दो बंधे बाहेर आये और वहा पर दो लोगो को बन्दुक दिखा कर अपनी कार में डालकर ले गए. ये सब देख कर खाटू श्याम जी के लोग सहम गए क्यों की सब कुछ बहुत जल्दी में हुआ और जब हकीकत का पता चला तो खाटूवासी सहम गए, मालूम पड़ा की दोनों अपराधी को पकड़ने की लिए आये हरियाणा क्राइम ब्रांच के पुलिस जवान थे. जो हरियाणा में अपराध कर के खाटू श्याम जी में छुपे बैठे थे.

धारूहेड़ा की एसआई ने बताया की ६ जनुअरी को आरोपियों ने हरियाणा के कसौली में फायरिंग व् गाड़ी लूट को अंजाम दिया और वहा से फरार हो गए , जब इनके मोबाइल से लोकेशन को चेक किया गया तो लोकेशन खाटू श्याम जी की आयी, तो हमारे चार जवान सदा वर्दी में सोमवार को खाटू श्याम जी पहुंचे और खाटू श्याजी के होटल्स और धर्मशालाओ की तलाशी लेना सुरु किया फिर बाद में वो आरोपी बस स्टैंड पर दिखे. ये सब देकने की बाद हमने जाल बिछाना सुरु किया और दो बदमाशों को पकड़ लिए और अपनी गाड़ी में डाल लिया बाकि चार आरोपीयो की तलाश जारी हे . आरोपियों की कार को जब्त कर लिया गया हे जो की खाटू श्याम पुराना बस स्टैंड पर थी.ये आरोपी एक गेस्ट हाउस में रुके थे..

अजमेर कि लड़की कर रही हे खाटू श्याम जी कि भक्ति. जितना पेयारा मेरे खाटू नरेश का दरबार हे इसके भक्त भी सबसे निराले हे. लाखो कि शंकया में खाटू श्याम भक्तः खाटू श्याम जी पहुंच कर बाबा श्याम से मिलने आते हे, और उनके चरणों में निशान अर्पित करते हे .ऐसी हे एक श्याम दीवानी हे जिसका नाम हे आरती जो दिन में रोजाना 17 किलोमीटर पैदल चल कर खाटू श्याम जी जाती हे और बाबा शयम को 21 निशान चढाती हे.

आइये जानते हे कोण हे बाबा श्याम कि ये भक्त ..

आरती अजमेर कि रहने वाली हे जो रोजाना 21 निशान बाबा श्याम को चढाती हे .
रोजाना सुबह को बाबा श्याम का निशान लेकर रींगस से खाटू श्याम जी को पैदल जाती हे .
2017 से लेकर अब तक आरती ने खाटू श्याम जी को चार हज़ार से जाएदा निशान चढ़ा चुकी हे
पहले तो आरती कबि कबि खाटू श्याम जी आती थी
जब से बाबा श्याम कि लगन लगी, पिछले चार साल से वो यही रहने लगी
इसके बाद में शुरू हुआ बाबा श्याम को निशान चढाने का सिलसिला , जो चार सालो से चल रहा हे.