खाटू श्याम जी की गलियों में गंदगी ही गंदगी नववर्ष पर .

खाटू श्याम जी की  गलियों में गंदगी ही गंदगी नववर्ष पर .

खाटू श्याम जी की गलियों में गंदगी ही गंदगी नववर्ष पर .

खाटू श्याम मंदिर वेबसाइट के और से सभी श्याम भक्तो को जय श्री श्याम, बाबा श्याम आपकी हर मनोकामना पूरी करे. नववर्ष के दिन आप सब लोग बाबा श्याम के दरबार में आये, आपने अपने दिन के सुरुवात खाटू श्याम जी के दर पर धोक लगा कर सुरुवात किया .

खाटूश्यामजी में नववर्ष मनाने आने वाले श्याम प्रेमी खाटूश्यामजी के आम रास्तों को झूठन और गंदगी के हवाले कर दिया ,आखिर इस श्याम भक्ति के मायने क्या है???…. बाबा को मनाना और खाटूश्यामजी को गन्दगी से भर देना ,श्याम बाबा को अर्पित भंडारे के नाम पर जगह-जगह पर कचरे के ढेर आम-नालियों के बीच में भी कचरा ढाल कर गंदगी को फैलाना ये कैसा नव-वर्ष का आगाज है….ज्यादातर श्याम भक्त शिक्षित है सब स्वछता के प्रति जागरूक है फिर भी इस तरह से अपनी मानसिकता का प्रदर्शन करना खाटूश्यामजी की सडको व आम रास्तों पर गन्दगी करना उचित नहीं है. इसलिए हम सभी श्याम भक्तो से अनुरोध करथे हे कि अगर आप ऐसा कोई आयोजन करथे हो खाटू श्याम जी में तो आप के दवारा जो बी गंदगी कि जाती हे आपके प्रोग्राम और भंडारे में तो आप इसका ध्यान रखे और आपका भंडारा खत्म होने पर सारा कचरा एक जगहे कर के उसको कचरा पत्र में डाले. |||| जय श्री श्याम |||

Leave a Comment