खाटू श्याम जी के वार्षिक फाल्गुन मेले के तैयारियां शुरू

खाटू श्याम जी के वार्षिक फाल्गुन मेले के तैयारियां शुरू

खाटू श्याम जी के वार्षिक फाल्गुन मेले के तैयारियां शुरू

वर्ल्ड फेमस धर्मिक नगरी खाटूधाम में खाटू श्याम जी का वार्षिक फाल्गुन लकी मेला 13 मार्च से 18 मार्च को आयोजित होने जा रहा हे। मेले की तैयारी श्री श्याम मंदिर कमेटी ने शुरू कर दी हे। मंदिर कमिटी मेले के तयारिओ का जायजा ले रही हे और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हे l

Falgun Mela Khatu Shyam Mandir

वार्षिक मेला 2019 के दौरान मेला ग्राउंड की साफ़ सफाई , कंकर पथर, बेरिकेटिंग व्यवस्था , जल व्यवस्था, लाइटिंग व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था, मेटल डिटेक्टर की रिपेरिंग का कार्य शुरू कर दिया गया हे l मंदिर कमिटी के पदादिकारी प्रताप सिंह चौहान ने कमेटी के कर्मचारियों के साथ मिलकर मेला ग्राउंड पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया , और जहा भी कोई कमी लगी, उनको मेले से पहले सही करने के निर्देश दिए l

बाबा श्याम के मेले के दौरान आने वाले श्याम भक्तो की सुरक्षा को ध्यान में रक्ते हुए सुरक्षा व्यवस्था का टेंडर छोड़ दिया गया। वही कंप्यूटर रूम जनरेटर रूम, पानी के निर्माणधीन टंकी , मंदिर परिशर के बेरिकेटिंग का कार्य भी शुरू केर दिया गया हे । मिली जानकारी के अनुशार बिजली विभाग भी मेले के तय्यरिया में जुट गया हे। इसके तहत तारो को सही करना डीपी तारो के मरमत, ट्रांसफार्मर को सही करना ताकि बाबा श्याम की मेले की दौरान किसी को कोई प्रॉब्लम ना हो ।

35 to 40 लाख श्याम भक्तो के पहुंच ने की हे उम्मीद .

खाटू श्याम जी मेले में इस बार ३५ लाख तक बाबा श्याम के भक्तो की आने का अंदाजा लगाया जा रहा हे ।
इतने श्याम भक्तो को देकते हुए पुलिस प्रशान, जिला प्रशान , और मंदिर कमिटी 45 दिन पहले से हे इन सब व्यवस्थावो में लग गए हे ।

Leave a Comment