Khatu Shyam Ji Falgun Mela 2019

खाटू श्याम जी फाल्गुन मेला March – 2019

सभी श्याम भक्तो को जय श्री श्याम. खाटूश्याममन्दिर.कॉम वेबसाइट खाटू श्याम जी के भक्तो के लिए ही बनाया गयी हैं और यह वेबसाइट खाटू श्याम जी से ही मैनेज की जाती हैं, हमारी कोसिस यही हैं की सभी श्याम भक्तो के पास सही जानकारी जाये

khatu shyam ji mela 2019

बर्बरीक जिन्हें शीश के दानी के नाम से संसार पूजता है। बर्बरीक के बलिदान से प्रसन्न होकर श्रीकृष्ण भगवान ने बर्बरीक को अपने नाम से संबोधित किया जिसे आज हम खाटूश्याम के नाम से जानते एवं पूजते हैं। फाल्गुन मेला बाबा खाटूश्याम जी का मुख्य मेला है।

खाटू श्याम भक्तो को जिस फाल्गुन मेले का इंतज़ार रहता हैं वो श्याम मेला हर साल फाल्गुन मास (फरवरी/ मार्च ) में आता हैं। फाल्गुन माह में शुक्ल ग्यारस (एकादशी) को मेले का मुख्य दिन होता है। यह मेला अष्टमी से द्वादश तक लगभग 5 दिनों के लिये आयोजित होता है पर अपार श्याम भक्तो की संख्या को देखते हुए खाटू श्याम बाबा जी फाल्गुन मेला  अब 10 , 12 दिवसीय कर दिया गया है | कार्तिक एकादशी को श्रीखाटूश्याम जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है।

लाखो की संख्या में खाटू श्याम के दीवाने बाबा श्याम को मानाने और अपनी मनोकामना बाबा श्याम को सुनाने खाटू श्याम जी जाते हैं। फाल्गुन मेले में देश विदेश से लाखो भक्त लोग इन 10 दिनों में खाटू श्याम जी में अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपने परम आराध्य बाबा के दर्शन करने आते है। श्याम भक्तों को दर्शनों में सहूलियत हो इसके लिए हर तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिसमें श्री श्याम मंदिर कमेटी दर्शन से लेकर आवास, भोजन, सफाई, विद्युत आदि व्यवस्थाओं का खर्चा अपने स्तर पर वहन करती है।

हर बार की तरह वर्ष 2019 के खाटूश्यामजी फाल्गुन मेले का प्रवेश द्वार आकर्षण का केन्द्र रहेगा। यह प्रवेश रींगस रोड पर बनेगा। सभी श्याम भक्त इसी द्वार से प्रवेश करके बाबा श्याम के दरबार तक पहुंचेंगे।

रींगस से खाटू तक श्यामभक्त पद यात्रा करते है और केशरिया रंग के निशान हाथो में लेकर बाबा के जयकारो के साथ 19 किमी की यात्रा करते है | श्यामभक्त निशान यात्रा करके पूण्य कमाते है, और बाबा श्याम से अपनी मनोकामना मांगते है।

Khatu SHyam Ji Mela 2019

फाल्गुन मेला 2019 डेट्स

खाटूश्यामजी फाल्गुन मेला मार्च 10 से शुरू होगा, द्वादशी 18 मार्च तक चलेगा। 17 मार्च को मुख्य मेला फाल्गुन शुक्ल एकादशी पर है | विश्व प्रसिद्ध मेले में लाखों भक्त बाबा श्याम के दरबार में शीश झुकाकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना करेंगे।

10 मार्च 2019 – रविवार – (चतुर्थी)

11 मार्च 2019 – सोमवार – (पंचमी)

12 मार्च 2019 – मंगलवार – (षष्ठी)

13 मार्च 2019 – बुधवार – (सप्तमी)

14 मार्च 2019 – वृहस्पतिवार – (अष्टमी)

15 मार्च 2019 – शुक्रवार – (नवमीं)

16 मार्च 2019 – शनिवार – (दशमी)

17 मार्च 2019 – रविवार – (एकादशी)

18 मार्च 2019 सोमवार – (द्वादशी)

जानिए फाल्गुन में ही खाटू श्याम जी का मेला क्यों मनाया जाता है।

फाल्गुन महीने में बाबा श्याम का मेला करने का जो कारन हे वो ये है – बाबा श्याम ने अपना शीश धर्म के लिए भगवान कृष्ण को दान दिया दिया था और फाल्गुन महीने का सबसे मुख्य दिन फाल्गुन शुक्ला एकादशी को श्याम कुंड से खाटू श्याम जी का शीश निकला था | यह इतिहास में एक महान बलिदान था | तब कृष्ण ने उन्हें कलियुग में पूजे जाने का वरदान दिया था |

Khatu SHyam Ji NIshan

आज जो भी निशान श्याम बाबा को चढाते है वो उसकी बलिदान के लिए है | इसलिए खाटू श्याम जी का मेला फालुन में मनाया जाता हे और लाखो लोग बाबा श्याम की नगरी को जाते है |

श्री खाटू श्याम प्रभु के निशान का महत्व