खाटू श्याम बाबा ने इन लोगों को बना दिया करोड़पति.

खाटू श्याम बाबा ने इन लोगों को बना दिया करोड़पति.

खाटू श्याम बाबा ने इन लोगों को बना दिया करोड़पति.

दुनिया के कोने-कोने में फैले बाबा खाटू श्याम जी के भक्त खाटू श्याम मेले में आने की तैयारियों में लगे हुए हैं। 2019 के फालुन मेल के उप्लक्स में हम आपको कुछ लोगो से मिलवा रहे है जिनको बना श्याम ने बना दिया रंक से राजा.

जैसा के आप सभी लोग जानते हो कि खाटू श्याम जी को हारे का सहारा बी कहा जाता हे, जो इंसान पूरी दुनिया से हार जाता हे वो इंसान बाबा श्याम के दर पर आता हे और बाबा उसकी झोली खुशियों से भर देते हे, फिर चाइये वो भक्त लोग हो या वहा व्यापर करने वालो लोग . इसलिए तो मरे श्याम को हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा कहा जाता हे.

खाटू श्याम जी में बहुत सारी दुकाने हे, जिनमे से लगभग ७५% बाहर कि लोगो ने दुकाने किराये पर ले रखी हे और व्यपार कर रहे .बहुत से व्यापारी खाटू श्याम आने से पहले उनकी आर्थिक स्थिति बहुत हे दयनीय थी, लकिन जब से बाबा श्याम कि कृपा हुई इन्होने कुछ हे सालो में रंक से राजा बन गए . इसके साथ ही खाटू श्याम जी में हज़ारो लोगो को रोजगार मिल रहा हे . अधिकतर बाहर के लोग खाटू श्याम जी में व्यापार करते हैं जिनमें प्रदेश के अजमेर, जयपुर, खेतड़ी, बीकानेर, नागौर सहित दिल्ली, यूपी, बिहार, एमपी, दिल्ली आदि राज्यों सहित पड़ोसी देश नेपाल के भी लोग व्यापार कर रहे हैं।

खाटू श्याम जी में अगर आप किसी से बी जाकर पूछो तो सबकी जुबान पर एक ही बात निकलती है, आज जो कुछ भी हे वो खाटू श्याम जी कि कारन हे, सब बाबा श्याम का दिया हुआ ही हे .. जय श्री श्याम

Leave a Comment